सेवा बहाली को लेकर 7 दिन से आमरण-अनसन पर बैठे हैं नारायण सिंह रावत
मनरेगा कर्मचारी नारायण सिंह रावत की सेवा बहाली और झुटे शिकायतकर्ता को सामने लाने की मांग को लेकर आमरण अनशन*
(डेस्क तहलका यूके न्यूज/अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा। मनरेगा कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह रावत की सेवा बहाली और झुटे शिकायतकर्ता परमानंद कांडपाल को सामने लाने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों का आंदोलन 24 वे दिन भी जारी रहा, पिछले 9 दिनों से ब्लॉक मुख्यालय में आमरण अनशन चल रहा है और पूर्व में समर्थन देते हुवे ग्राम प्रधानों ने आमरण अनशन तक किया लेकिन जिला प्रशासन तानाशाही रुख से साथ आंदोलन की सूद नही ले रहा, नारायण रावत और पूरन जोशी पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे है लेकिन प्रशासन वार्ता के लिए तक तैयार नही है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यविकास अधिकारी द्वारा सत्ता पक्ष के दवाब में नारायण रावत के ऊपर हुई एकतरफा कार्यवाही की निंदा करते हुवे जल्द उनकी सेवा बहाली करने की बात कही।
आंदोलन स्थल पर तै हुवा कि यदि जल्द न्याय नही मिला तो प्रशासन मामले में निष्पक्ष निर्णय नही लेगा तो सैकड़ो लोगविकास भवन पहुँचकर मुख्य विकास अधिकारी का घेराव करेंगे।
नारायण रावत ने मुख्य विकास अधिकारी के ऊपर मानशिक, आर्थिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुवे कहा कि वो मेरे द्वारा 9 जून को ब्लॉक में नियुक्ति न लेने का झुटा आरोप लगाया है जब कि स्वयम मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को मुझे नियुक्ति न देते का आदेश दिया था लेकिन जब में नियुक्ति के लिए ब्लॉक मुख्यालय आया तो बीडीओ साहब ने नियुक्ति नही दी और सारे दस्तावेज मेरे पास है।
नारायण रावत ने अवगत कराया कि
द्वाराहाट प्रीति बिष्ट की बच्ची के डीएनए मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री जी के सम्मुख मामले में बच्ची को न्याय मिल सके इस लिए गिरफ्तारी दी और उपजिलाधिकारी कोर्ट से रिहा हुवा बस इस को लेकर सत्ताधारी दल के विधायक ने अधिकारियों के ऊपर दवाब बनाकर मेरी सेवाए समाप्त कर दी जब कि एक दैनिक मस्ट्रॉल के कर्मचारी के रूप में रविवार,अवकाश या अनुपस्थित रहकर मुझे विरोध प्रकट करने का लोकतांत्रिक,संवैधानिक और राजनीतिक अधिकार प्राप्त है लेकिन सरकार और विधायक लोगो की आवाज दबाना चाहते है।
समर्थन में ग्राम प्रधान मल्ली मिरई श्रीमती रेखा गोस्वामी, ग्राम प्रधान कामा श्री राजेन्द्र सिंहः नेगी जी, ग्राम प्रधान नायल श्री संतोष चौधरी जी,ग्राम प्रधान बेडुली श्रीमती सीमा आर्या, ग्राम प्रधान गवाड़ मीनाक्षी, ग्राम प्रधान कौला विमला देवी,कमला देवी, दीपा रावत,कल्पना रावत,बबलू आर्या,हरीश राम, गोपाल रावत,दीपक बिष्ट, नवल किशोर आर्या, हरीश कार्की आदि उपस्थित थे।
No comments