Breaking News

बंदर भगा रही महिला गिरी खाई में, जिला अस्पताल रेफर

 बंदर भगा रही महिला गिरी खाई में, जिला अस्पताल रेफर।



(भूपेन्द्र भण्डारी/तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

उखीमठ। प्राप्त सूचना के अनुसार उखीमठ तहसील के राऊलेक  गांव की एक महिला घर के पास बंदर भगाने गई थी कि इसी बीच महिला का  अचानक पैर फिसल गया जिससे महिला गहरी खाई में जा गिरी। सूचना के बाद   डीडीआरएफ़ द्वारा मौके पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू करते हुए महिला को उखीमठ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर किया गया।

पटवारी  कालीमठ द्वारा ऊखीमठ तहसील कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी कि राउंलेक की एक महिला अपने घर के पास ही खाई में गिर गई है। सूचना प्राप्त होते ही डी0डी0आर0एफ0 टीम घातक कंपनी ऊखीमठ तत्काल घटनास्थल की तरफ रवाना हुई और वहां से महिला को रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ लाया गया जिनको की प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया गया है। 

पटवारी  कालीमठ द्वारा बताया गया है कि  प्रिया पत्नी संदीप उम्र लगभग 24 वर्ष जिन्होंने कि अपनी पीठ पर अपनी 4 वर्षीय पुत्री कुमारी दीक्षा को भी बांधा था तथा अपने घर के पास ही बंदर भगाने गई थी अचानक इनका पैर फिसल गया जिससे वह खाई में जा गिरी।  जिसके बाद डीडी आर एफ द्वारा दोनों का रेस्क्यू किया गया। बच्ची को हल्की चोट आई जो घर पर ही उपचार के बाद स्वस्थ है तथा महिला जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग में भर्ती है।

No comments