अखिल भारतीय योग संगठन रुद्रप्रयाग द्वारा केदारनाथ विधायक एवं रुद्रप्रयाग विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
अखिल भारतीय योग संघठन जनपद रुद्रप्रयाग इकाई शिष्ट मण्डल द्वारा केदारनाथ बिधायक मनोज रावत रुद्रप्रयाग बिधायक भरत सिंह चौधरी अपर अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को नियुक्ति संबन्धित ज्ञापन भेजा गया.
(डेस्क तहलका यूके न्यूज /रुद्रप्रयाग)
प्रदेश संघठन शिष्ट मण्डल पूर्व मे प्रदेश के मुख्यमंत्री पर्यटन मन्त्री आयुष मन्त्री शिक्षा मन्त्री स्वास्थ्य मन्त्री को बेरोजगार प्रशिक्षितों की नियुक्ति के सम्बन्ध मे मिल चुका है जिसमे नियुक्ति का आश्वाशन मिला परन्तु अभी तक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी इसी क्रम मे प्रत्येक जनपद कार्यकारिणी जनपद के बिधायकों जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को नियुक्ति की याद दिलाने हेतु ज्ञापन भेज रहा है इसी क्रम मे आज जनपद रुद्रप्रयाग के प्रशिक्षित शिष्ट मण्डल ने बिभिन्न माध्यमों से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
अखिल भारतीय योग संघठन केंद्र के सम्बन्धित मंत्रियों से भी मिल चुका है प्रदेश के हजारों बेरोजगार योग प्रशिक्षितों की मांग है बिद्यालयी शिक्षा मे प्राथमिक से माध्यमिक तक योग प्रशिक्षितों की नियुक्ति हो आयुष मे पर्यटन मे बेरोजगारों की नियुक्ति हो.जिसमे सरकार और संबन्धित मंत्रियों द्वारा सिर्फ आश्वाशन दिए जा रहे हैं संघटन 20वर्षो से संघर्षरत है जिसमे कही प्रशिक्षित आयु सीमा पार कर चुके हैं कही प्रशिक्षितों को पूर्व मे जेल भी जाना पड़ा कही बेरोजगार प्रशिक्षित मुकदमे झेल रहे हैं पूर्व की सरकारों ने 2010 2012 2015 मे केबिनेट मे प्रशिक्षितों की नियुक्ति शिक्षा बिभाग मे नियुक्ति संबन्धित बिल पास भी किया लेकिन धरातल पर अभी जीरो है एक भी नियुक्ति सरकार नहीं कर पायी 30 हजार से ऊपर बेरोजगार अकेले उत्तराखंड मे हैं सरकारें सिर्फ छलावा कर रही हैं
जिससे बेरोजगारों मे बेहद आक्रोश बना हुआ है कभी भी उग्र आंदोलन आत्मदाह जैसी घटनाएं हो सकती हैं जिसमे सरकार जिम्मेदार होगी. शिष्ट मण्डल मे जिलाध्यक्ष लक्ष्मण कैंतुरा प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी देवकीनंदन बमोला प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आशीष बर्त्वाल. प्रदेश उपाध्यक्ष राजकिशोर बिष्ट अनूप रमोला सहित जिला कार्यकारिणी सहित कही योग प्रशिक्षित उपस्थित रहे.
No comments