तल्लानागपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 12 अगस्त को प्रदर्शन
तल्लानागपुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर 12 अगस्त को प्रदर्शन।
लगातार क्षेत्र में बैठकों का क्रम जारी है और चोपता में आयोजित बैठक में तल्लानागपुर महाविद्यालय, पृथक तहसील, पृथक विकास खंड की स्थापना, 20 बैड के अस्पताल निर्माण, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना, तल्लानागपुर पेयजल योजना फेज 2 के लिए वित स्वीकृति कर योजना का निर्माण आदि समस्याओं पर कार्रवाई की मांग की है।
समिति के सचिव सूरजपाल सिंह गुंसाई, प्रधान कोल्लू , प्रधान बावई,प्रधान जाखणी, प्रधान बोरा, प्रधान फलासी, प्रधान गोरणा, सामाजिक कार्यकर्ता नत्था सिंह मेवाल आदि ने कहा कि इन समस्याओं पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे लोग आंदोलन को विवश हो रहे हैं। इस मौके पर संघर्ष समिति के सचिव सूरजपाल सिंह गुंसाई ने सभी ग्राम सभाओं के प्रधान, क्षेपंस, वार्ड सदस्य, महिला एवं युवक मंगल दल एवं सरपंचों से आंदोलन में सहयोग देने का आह्वान किया है।
बैठक में जिला पंचायत सदस्य सुनीता बर्त्वाल, पूर्ण सिंह नेगी, त्रिभुवन बर्त्वाल, दलवीर राणा, प्रेम सिंह गुंसाई, योगम्बर कुनियाल, जीतराज, अरविंद नेगी, गोकुल लाल सहित करीब 150 लोग शामिल थे।
No comments