भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड की चार दिवसीय मिडिलियन प्रशिक्षण का हुवा समापन।
भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड की चार दिवसीय मिडिलियन प्रशिक्षण का हुवा समापन।
रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन कुंदन सिंह टोलिया ने कर्नल डिमरी द्वारा कोविड काल में रेडक्रॉस के लिए किए गए सहयोग हेतु उन्हें सम्मानित किया। चैयरमेन टोलिया ने स्वयं सेवियों को सामाजिक सुरक्षा एवं आपदा में फर्स्ट ऐडर की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया एवं स्वयंसेवियों से सी पी आर, ब्लीडिंग,फ्रैक्चर, ट्रांस्पोर्टेशन आदि का लगातार प्रयोग करने को कहा ताकि घटनास्थल पर इन तकनीकियों का प्रभावी रूप से निष्पादन किया जा सके।
अवैतनिक महासचिव रेडक्रॉस डॉ एम एस अंसारी ने समस्त प्रशिक्षुओं एवं अथितियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वयंसेवियों को प्रशस्ति पत्र, आक्सिमिटर, मास्क आदि प्रदान किए। समापन कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर मनीष कसनियाल में उपसचिव हरीश शर्मा, कोशाध्यक्ष सतीश पिंगल, नीरू भट्ट पेटवाल, आलोक पांडेय,जगदीश उपाध्याय,जितेंद्र सिंह हिमांशु जोशी,राजेन्द्र काण्डपाल, विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments