Breaking News

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी उक्रांद नेता अवतार सिंह राणा के 75वें जन्मदिन पर उनके गाँव रुमसी में आज श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी उक्रांद नेता अवतार सिंह राणा के 75वें जन्मदिन पर उनके गाँव रुमसी में आज श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन ।



(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज/अगस्त्यमुनि)

अगस्त्यमुनि।  उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी उक्रांद नेता अवतार सिंह राणा के 75वें जन्मदिन पर उनके गाँव रुमसी में आज श्रद्धाँजलि सभा का आयोजन किया गया। भारी संख्या में गांव की महिला-पुरुष और बच्चों ने इसमें भागीदारी कर उनके चित्र पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनकी याद को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण किया गया तथा फल वितरित किए गए। 

रुमसी गाँव के पंचायती चौक में आयोजित श्रद्धाँजलि सभा में जिला पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह कंडारी ने कहा कि श्री राणा के महान व्यक्तित्व के कारण उन्हें लंबे समय तक याद किया जाएगा। उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी प्रथम पंक्ति में रहकर बढ़-चढ़कर भागीदारी की। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। 



श्री राणा के अनन्य सहयोगी और पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी ने उनके साथ जुड़े संस्मरणों को बताते हुए उन्हें महान रंगकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता और आंदोलनकारी बताया। उन्होंने कहा कि श्री राणा द्वारा संकलित रामलीला जरनल का शीघ्र प्रकाशन किया जाएगा और रुमसी गाँव की रामलीला के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस वर्ष आयोजित रामलीला में उसका भव्य विमोचन किया जाएगा। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए उक्रांद के वरिष्ठ नेता पृथ्वीपाल सिंह रावत ने कहा कि इस क्षेत्र में सड़क, स्कूल, मार्ग जो भी निर्माण कार्य हुए हैं, उनमें श्री राणा का अतुलनीय योगदान रहा है और उनकी प्रेरणा से भविष्य में गाँव और क्षेत्र में एकता और सामाजिक सुधार के कार्यक्रम चलते रहेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि युवा पीढ़ी को श्री राणा के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। श्री राणा के गाँव के पंचायत चौक में उनकी आदमकद  प्रतिमा लगनी चाहिए। 

इस अवसर पर प्रधान चमेली, विनोद रावत, दिगंबर सिंह पंवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील झिंक्वाण, जयश्री देवी, श्रीमती हरिबोधिनी देवी, हर्षवर्धन सिंह रावत, श्रीमती सुमन राणा, सुंदर सिंह राणा समेत अनेक वक्ताओं ने श्री राणा के जीवन पर प्रकाश डाला और उन्हें एक महान कर्मयोद्धा बताया। कार्यक्रम के बाद गाँव के निर्माणाधीन जूनियर हाई स्कूल भवन के प्रांगण में श्री राणा की याद में वृक्षारोपण किया गया। स्कूली बच्चों समेत अन्य लोगों को फल वितरित किए गए।

No comments