Breaking News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर और दिव्यांग जाँच शिविर हेल्पेज इंडिया अस्पताल गिंवाला में आयोजित

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर और दिव्यांग जाँच शिविर हेल्पेज इंडिया अस्पताल गिंवाला में आयोजित।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज /रुद्रप्रयाग)

अगस्त्यमुनि। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता शिविर और दिव्यांग जाँच शिविर हेल्पेज इंडिया अस्पताल गिंवाला में आयोजित किया गया, इसमें 120 मरीजों का पंजीकरण हुआ। 

 श्रीमती अनामिका सिंह, जिला जज (सीनियर डिवीजन) सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में इस शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कोरोना संकट काल की वजह से दिव्यांगजनों के प्रमाण-पत्र नहीं बन रहे थे। खासकर दिव्यांग जनों को बहुत परेशानी हो रही थी। इसमें जनपद के दिव्यांगों को परामर्श, जांच और उनके प्रमाण-पत्र बनाने के लिए चिकित्सकों की टीम यहाँ शिविर में शामिल हुई।

 हेल्पेज इंडिया के प्रभारी प्रवीण राय ने कहा कि निकट भविष्य में इस अस्पताल परिसर में कई अन्य सुविधाएं जुटाए जाने की प्रक्रिया चल रही है, ताकि यह उत्तर भारत का एक प्रमुख फिजियोथेरेपी केंद्र बन सके।

 उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जेएस नेगी, सीनियर फिजीशियन डॉ संजय कुमार, डॉ नरेंद्र सिंह बुटोला (ऑर्थोपेडिक सर्जन), डॉ अमित, डाॅ. रंगलाल यादव, वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन की जिला प्रभारी हिमानी कंडारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की रिटेनर अधिवक्ता यशोदा खत्री के अलावा प्राधिकरण के स्वयंसेवक भी इस मौके पर मौजूद थे। शिविर में जनपद के दूरदराज के इलाकों से करीब 120 दिव्यांग जनों ने यहां अपना पंजीकरण कराया।

No comments