Breaking News

त्रिजुगीनारायण में अस्पताल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे अनशन कारी की बिगड़ी हालत। पुलिस ने बलपूर्वक अस्पताल में किया भर्ती।

त्रिजुगीनारायण में अस्पताल की मांग को लेकर अनशन पर बैठे अनशन कारी की बिगड़ी हालत। पुलिस ने बलपूर्वक अस्पताल में किया भर्ती।













(डेस्क तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

आमरण अनशन के दूसरे दिन अनशन पर बैठे अंकित गैरोला कि अचानक तबीयत बिगड़ने से हलचल मच गई लगातार उल्टियां शुगर लेवल में गिरावट और डायरिया की शिकायत डॉक्टरों द्वारा बताई गई डॉ गुलबहार ने शीघ्र रेफर करने की सलाह प्रशासन को दी रात को 9:30 पर थाना इंचार्ज सोनप्रयाग योगेंद्र गुसाईं एस के कुमार एस एसआई रविंद्र कौशल की टीम मौके पर पहुंची और बलपूर्वक आमरण अनशन पर बैठे अंकित गैरोला को एंबुलेंस तक पहुंचाया।

 इस दौरान ग्रामीणों ने देर रात सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उसी समय तीन लोगों और आमरण अनशन पर बैठ गए जिनमें महेंद्र सेमवाल , विश्रवा कुर्मंचली , मंगलदीप गैरोला है

इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल केदारनाथ विधायक मनोज रावत जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट देर रात आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को संबोधित किया ग्रामीणों की मांग को जायज बताया प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीणों से अनशन खत्म करने की अपील की और कहां यदि कांग्रेस की सरकार आएगी तो आप की मांग को प्राथमिक तौर पर  पूरा लिया जाएगा अध्यक्ष ने अपने घोषणा पत्र में भी त्रियुगीनारायण अस्पताल की मांग रखने का वादा किया।

फिर भी ग्रामीण डटे हुए हैं और आमरण अनशन के तीसरे दिन भी आमरण अनशन जारी है।आमरण अनशन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दोषी जगत सिंह रावत उपप्रधान त्रियुगीनारायण विश्वेश्वरी देवी कर रहे हैंऔर संयोजन  दिवाकर गैरोला द्वारा किया जा रहा है ।इस मौके पर नीतीश गैरोला, रजनीश शर्मा, मीनाक्षी प्रसाद घड़ियाल, सरोज देवी, श्रीमती इंदु देवी. राजकुमार सेमवाल सर्वेशनंद आदि उपस्थित है.

No comments