Breaking News

खाकरा के पास बाइक दुर्घटना।दो युवक घायल

खाकरा के पास बाइक दुर्घटना,दो युवक घायल।



(डेस्क तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)

रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जा रहे दो युवक खांकरा के पास बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। दोनों युवकों को घायलवस्था में डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर 108 की मदद से बेस अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रुद्रप्रयाग से पेपर देने श्रीनगर जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय सुमित बिष्ट निवासी चिनग्वाड़ एवं 22 वर्षीय दिव्यांशु रावत निवासी बेलनी रुद्रप्रयाग रविवार को अपराह्नन बाइक से श्रीनगर की ओर जा रहे थे। इसी बीच खांकरा सम्राट होटल के पास बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना में दोनों युवक सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरे। दोनों को गंभीर चोटें आई है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के प्रयासों से घायलों को खाई से निकालते हुए बेस अस्पताल भेजा गया है। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

No comments