क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ओपन वर्ग के ट्रायल के उपरांत चयनित खिलाड़ियों की सूची की गई जारी
रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ओपन वर्ग के ट्रायल के उपरांत चयनित खिलाड़ियों की सूची की गई जारी।
(डेस्क तहलका यूके न्यूज/रुद्रप्रयाग)
रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा ओपन वर्ग में ट्रायल के उपरान्त चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है। एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार जनपद में ओपन वर्ग के ट्रायल 31 जुलाई को आयोजित किए गये थे। जिसमें खिलाड़ियों के खेल कौशल एवुं दक्षता को परखने के बाद चयनकर्ताओं ने 23 खिलाड़ियों का चयन किया है।
चयनित खिलाड़ी अब जोनल ट्रायल हेतु देहरादून जायेंगे। जोनल ट्रायल की तिथियां अभी घोषित नहीं हुई हैं। सीएयू द्वारा जोनल ट्रायल की तिथियों की घोषणा होने के उपरान्त सभी खिलाड़ियों को सूचित कर दिया जायेगा। चयनित खिलाड़ियों में आठ बल्लेबाज, पांच ऑलराउण्डर, छः मध्यम तेज गेंदबाज, दो विकेटकीपर तथा दो स्पिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है - हर्षित बिष्ट, अमन भट्ट, पंकज राणा, प्रतीक पंवार, प्रियांशु रावत, पंकज बिष्ट, अभिषेक रतूड़ी, गिरीश बिष्ट, राकेश कण्डारी, आदित्य राणा, नितिन वशिष्ठ, आयुष देवरानी, अभिषेक सिंह, विपिन सिंह, नीरज कुमार, अनुराग रावत, सूरज चन्द, विकास सिंह, शुभम मुण्डा, जितेन्द्र सिंह, अरविन्द सिंह, राहुल कुमार तथा राहुल गुनसोला। ट्रायल में अतुल उनियाल एवं सत्येन्द्र गुसाईं ने चयनकर्ता की भूमिका निभाई।
No comments