Breaking News

मालवाहको में ओवरलोडिंग को लेकर पंचकेदार ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन व एआरटीओ ने मिलकर चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

 मालवाहको में ओवरलोडिंग को लेकर पंचकेदार ट्रक वेलफेयर एसोसिएशन व एआरटीओ ने मिलकर चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान।



(हरीश गुसाईं/तहलका यूके न्यूज रुद्रप्रयाग,अगस्त्यमुनि)

अगस्त्यमुनि।मालवाहक वाहनों में ओवर लोडिंग को लेकर पंचकेदार ट्रक/लोडर मालिक वेलफेयर एसोसियेशन आगे आया है। एसोसियेशन ने एआरटीओ के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाकर ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा एवं रैंतोली में दस ट्रकों को ओवरलोडिंग करते हुए पकड़ा है। उनका चालान कर जुर्माना लगाते हुए चेतावनी दी कि अगली बार पकडे़ जाने पर गाड़ी सीज करने के साथ ही वाहन चालक का लाइसेंस रद्द किया जायेगा। 



इससे पूर्व एसोसियेशन ने केदारनाथ विधायक मनोज रावत की मौजूदगी में जिलाधिकारी एवं एआरटीओ से मिलकर चालक/परिचालकों के परिवार के हितों की सुरक्षा हेतु ओवर लोडिंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने की मांग की। कहा कि मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग से न केवल सरकार को राजस्व की हानि होती है बल्कि यह दुर्घटना का भी बड़ा कारण बनता है। जिससे जान माल का भारी नुकसान होता है। जिसकी भारी कीमत चालक/परिचालक के परिजनों को चुकानी पड़ती है। और कई बार तो आम जनों को भी इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ती है। 

एसोसियेशन इस नुकसान को कम से कम करने के लिए कृतसंकल्पित है। और इसके लिए वह अपने स्तर से समय समय पर चालक/परिचालकों का प्रशिक्षण/सेमिनार भी आयोजित करने पर विचार कर रही है। ओवरलोडिंग को रोकने के लिए परिवहन विभाग भी अपने स्तर से समय समय पर कार्यवाही करता रहता है। परन्तु ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के लिए एसोसियेशन, परिवहन विभाग से मिलकर सघन चैकिंग अभियान चलाने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसोसियेशन को धर्मकांटा स्थापित करने की अनुमति चाहता है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर धर्मकांटा स्थापित होने से चमोली, रूद्रप्रयाग व बद्रीनाथ जाने वाले ओवरलोडिंग गाड़ियों पर रोक लगने के साथ ही सरकार को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा। 

वहीं केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने एसोसियेशन की मांग का समर्थन करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जिलाधिकारी से सकारात्मक वार्ता के उपरान्त एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने एआरटीओ मोहित कोठारी के साथ मिलकर बुद्धवार की रात्रि को 10 बजे से 12 बजे तक बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा एवं रैंतोली में सघन चैंकिंग अभियान चलाकर दस वाहनों का ओवरलोडिंग में चालान किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगली बार गलती करने पर गाड़ी सीज होने के साथ ही वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जायगा। शिष्टमण्डल में एसोसियेशन के अध्यक्ष दिगम्बर गुसाईं, उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौहान, कोषाध्यक्ष मोहन रौतेला आदि थे।

1 comment:

  1. जब डीजल दुगने रेट पर है तो उससे होने वाले घाटे को कोन भरेगा,
    क्या सरकार या नेता लोग भरपाई करेंगे

    ReplyDelete